मंडोर सुपरफास्ट सहित दिल्ली साइड की 3 ट्रेनें रद्द

जोधपुर(डीडीन्यूज),मंडोर सुपर फास्ट सहित दिल्ली साइड की 3 ट्रेनें रद्द। दिल्ली साइड से जोधपुर आने वाली तीन प्रमुख ट्रेनें बुधवार को रद्द रहेंगी।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर तकनीकी कार्य के चलते ट्रेन 22995,दिल्ली-जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस,ट्रेन 22482, दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस और ट्रेन 22421,दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 सितंबर बुधवार को पूरी तरह से रद्द रहेगी। ट्रेनों का संचालन 1 ट्रिप के लिए रद्द किया गया है।

5 ट्रेनों का विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव

इन ट्रेनों का संचालन उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के खलीलपुर-रेवाड़ी स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-98 पर तकनीकी कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने की वजह से प्रभावित हो रहा है।