Doordrishti News Logo

नाकाबंदी व गश्त में चैक किए 289 संदिग्ध वाहन

राजकोप ऐप पर 184 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),नाकाबंदी व गश्त में चैक किए 289 संदिग्ध वाहन। पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश के निर्देशानुसार आयुक्तालय जोधपुर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों की पालना के लिए सायं व रात्रिकालीन ए श्रेणी नाकाबंदी व गश्त के दौरान संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चैकिंग का अभियान चलाया गया।

इसे क्लिक कीजिए – नाकाबंदी में पकड़ा 20.185 किलो डोडा पोस्त दो गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त व वृत सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में समस्त पुलिस थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शराब बिक्री रोकने,यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई,राजकोप ऐप पर संदिग्ध व्यक्तियों के फोटो मिलान,संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस आयुक्त के निर्देशों की पालना में समस्त वृत अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के सभी थानाधिकारी एवं पुलिस बल को इस अभियान के संबंध में ब्रीफ कर अलग-अलग टीमें बनाकर ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने हेतु रवाना किया गया।

184 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान 
अभियान के दौरान दोनों जिलों पूर्व एवं पश्चिम में कुल 289 संदिग्ध वाहन चैक किए गए तथा राजकोप ऐप पर कुल 184 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान किया। इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले 58 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट,सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों का 60 पुलिस एक्ट में 17 तथा छह काला शीशा लगे,तीन सवारी वाहन चलाने वाले तीन चालको एवं 70 वाहनों का अन्य एमवी एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई।