Doordrishti News Logo

तुलेसर-लोरड़ी के बीच साइट पर लगी सोलर की 28 प्लेट्स चोरी

जोधपुर,निकटवर्ती तुलेसर-लोरड़ी गांव के बीच में एक कंपनी की 28 सोलर प्लेट्स चोरी हो गई। अज्ञात लोगों पर प्लेट्स चुराकर ले जाने का केस तकनीशियन ने दर्ज करवाया है। झंवर पुलिस इस बारे में जांच कर रही है। झंवर पुलिस ने बताया कि सालोड़ी गांव के रहने वाले दलपत पुत्र प्रभुराम माली की तरफ से रिपोर्ट दी गई।

ये भी पढ़ें- रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में उद्योगों के लिए अपार संभावनाएं- मुख्यमंत्री

इसमें बताया कि वह केईके इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी में टेक्निकल पद पर लगा हुआ है। कंपनी की तरफ से सोलर प्लेट्स लगाने का कार्य किया जाता है। कंपनी जिओ कंपनी के टावर लगाती है। उसके पास में तुलेसर – लोरड़ी की साइट है। 30 मई को पता लगा कि ऑन लाइन काम पर दिक्कत आ रही है तो पता लगा कि इनके बीच में लगी 28 सोलर की प्लेट्स अज्ञात चोर चुरा ले गए है। अब झंवर पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: