मणिपुर से लाया दो करोड़ का 28.508 किलो अफीम का दूध पकड़ा

  • क्रेटा कार जब्त
  • एक आरोपी को जोधपुर में पकड़ा
  • पत्नी मंडोर पंचायत समिति में सदस्य
  • सह आरोपी सीकर में दस्तयाब

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मणिपुर से लाया दो करोड़ का 28.508 किलो अफीम का दूध पकड़ा। जोधपुर कमिश्ररेट पुलिस ने शुक्रवार रात बड़ी सफलता हासिल करते हुए मणिपुर से जोधपुर लाए गए 28.508 किलोग्राम अफीम के दूध को बरामद किया है। इसकी बाजार कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई गई है। खास बात यह है कि आरोपी की कार की सामान्य तलाशी में पुलिस को कुछ नहीं मिला। पुख्ता सूचना के आधार पर कार को गैराज ले जाया गया, जहां मैकेनिक की मदद से गहन जांच की गई।

जांच में पता चला कि कार के फाटक के नीचे टायरों के मडगार्ड को मॉडिफाई कर उसमें अफीम का दूध छिपाया गया था। टायर उतारने पर यह खेप बरामद हुई। यह प्रक्रिया सुबह चार बजे तक चली। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश खुद करवड़ थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में लोरडी पंडितजी निवासी नरपत सिंह पुत्र इंदसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया है। आरोपी नरपत सिंह की पत्नी मंडोर पंचायत समिति में सदस्य है। उन्होंने बताया कि डीएसटी प्रभारी खेतसिंह की सूचना पर डीसीपी पूर्व पीडी नित्या के निर्देश में करवड़ थाना क्षेत्र कार्यवाहक थानाधिकारी किशनलाल और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। यहां नरपत सिंह के घर पर दबिश दी गई।

प्रताप नगर एरिया में दिनदहाड़े फायरिंग युवक को मारी गोली

दबिश के दौरान एक क्रेटा कार मय मुलजिम को दस्तयाब कर थाना लाया गया। जिससे पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर कार को मिस्त्री के पास मां आशापुरा गैरेज मंडलनाथ चौराहा ले जाकर अच्छे से तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार के दोनो फाटक के नीचे प्लास्टिक के बनी स्कीम में कुल 28.503 अवैध अफीम दुध भरा हुआ पाया गया। जिस पर मुलजिम नरपत सिह को अवैध रूप से अपने कब्जे मे रखने के आरोप में गिरफ्तार कर कार जब्त की गई।

मणिपुर से खरीदा दूध,5 दिन में पहुंचा जोधपुर
आरोपी नरपत सिंह ने इंफाल से 15 किलोमीटर दूर एक गांव से अफीम का दूध खरीदा था। वहां से रवाना होकर करीब 5 दिनों में राजस्थान पहुंचा। जयपुर से डीडवाना,नागौर होते हुए वह शुक्रवार को जोधपुर आया,जहां उसे पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार,अफीम के दूध की इतनी बड़ी मात्रा बरामद करने की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। 28 किलो दूध की बाजार कीमत करीब दो करोड़ रुपये है।

इससे करीब चार गुना अफीम तैयार की जा सकती है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह यह खेप जोधपुर में किसे सप्लाई करने वाला था। इस मामले में सह अभियुक्त वार्ड नम्बर 08 गुर्जरों का मोहल्ला, देवगढ पुलिस थाना गोकुलपुरा जिला सीकर निवासी शीशपाल पुत्र मोहनलाल गुर्जर को टीम द्वारा दस्तयाब कर जोधपुर लाया जा रहा है।