Doordrishti News Logo

अब तक 259 साइबर फ्रॉड की शिकायतें,96.50 लाख रिफण्ड कराए

  • ग्रामीण पुलिस
  • गत साल मिली थी 82 साइबर फ्रॉड की शिकायतें
  • तीस लाख रिफण्ड
  • पुलिस कर्मी पुरस्कृत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अब तक 259 साइबर फ्रॉड की शिकायतें,96.50 लाख रिफण्ड कराए। जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए एक तरफ आमजन के लिए गाइड लाइन जारी की है वहीं पुलिस द्वारा गत साल 82 साइबर फ्रॉड की शिकायतों का निस्तारण कर 30 लाख से ज्यादा की रकम को भी रिफण्ड कराया है। साइबर फ्रॉड की अब तक 259 शिकायतें ग्रामीण पुलिस के पास में आई है।

साइबर फ्रॉड की रकम रिफण्ड करवाने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया है।ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि साइबर सैल,जोधपुर ग्रामीण द्वारा वर्ष 2025 में 82 साइबर फ्रॉड की शिकायतों में कुल 30,31,091(तीस लाख इकतीस हजार इक्यानवे)रुपए तथा अब तक कुल 259 साइबर फ्रॉड की शिकायतों में कुल 96,50,596 (छियानवे लाख पचास हजार पांच सौ छियानवे) रुपये की राशि पीडि़तों को रिफण्ड करवाई गई।

सवा करोड़ राशि को कराया होल्ड 
एसपी ग्रामीण टोगस ने बताया कि साइबर सैल,जोधपुर ग्रामीण द्वारा वर्ष 2025 में साइबर फ्रॉड की शिकायतों में लगभग 1.23 करोड़ (एक करोड़ तेईस लाख) रुपए की राशि विभिन्न खातों में होल्ड करवायी गयी हैं। इसके अलावा कुल 138 गुमशुदा मोबाइल जिनकी कुल कीमत लगभग 19 लाख (उन्नीस लाख) रूपये हैं, बरामद कर पीडि़तों को सुपुर्द किए गए।

साइबर संदिज्ध अपराधी भी पकड़े 
एसपी टोगस ने बताया कि साइबर सैल ग्रामीण ने वर्ष 2025 में विभिन्न अभियानों के तहत जिला जोधपुर ग्रामीण में 17 साइबर संदिग्ध व्यक्तियों को 170 बीएनएसएस में गिरफतार किया गया व 03 व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की। 325 स्थानों पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। साइबर फ्रॉड शिकायतों में लिप्त अब तक कुल 2311 मोबाइल सिम ब्लॉक करवाने भेजे गए है।

पुलिस कर्मियों को किया पुरस्कृत 
साइबर अपराध को रोकने और पीडि़तों को राहत प्रदान किए जाने वाले पुलिस कर्मी साइबर सैल के हैडकांस्टेबल मोहनराम,कांस्टेबल पुखराज,दयालसिंह को पुरस्कृत किया गया।