मॉडिफाइड कर आवाज वाले साइलेंसर के 25 चालान बनाए

जोधपुर,मॉडिफाइड कर आवाज वाले साइलेंसर के 25 चालान बनाए।कमिश्ररेट पुलिस ने गुरुवार को गाडिय़ों में तेज आवाज वाले साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 25 गाडिय़ों को सीज किया है।

यह भी पढ़ें – अवैध रूप से रखे थे पटाखे,346 किलो पटाखे जब्त

एडीसीपी यातायात दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार आयुक्तालय के सम्पूर्ण में दुपहिया वाहन चालकों द्वारा वाहन के साइलेसंर को बदलवा कर उसके स्थान पर मॉडिफाइड तेज आवाज/पटाखे जैसी आवाज करने वाले साईलेंसर लगाकर तेज गति व तेज आवाज के साथ वाहन चलाते हैं, जिससे आमजन में भय उत्पन्न होता हैं।

गुरुवार को मॉडिफाइड (पटाखे जेैसी तेज आवाज करने वाले) साइलेंसर लगाकर दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर 25 वाहनों के विरूद्ध चालान कार्रवाई की गई।