सांचोर में 3.61करोड़ की2413.680 किलो डोडा का चूरा जब्त,एक तस्कर गिरफ्तार
ऑपरेशन प्रहार में एनसीबी की बड़ी सफलता
जोधपुर(डीडीन्यूज),सांचोर में 3.61 करोड़ की 2413.680 किलो डोडा का चूरा जब्त,एक तस्कर गिरफ्तार।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर की टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक और बड़ी कामयाबी दर्ज की है। विशेष गुप्त सूचना के आधार पर तथा उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार गठित एनसीबी की टीम ने मंगलवार शाम को लगभग जालौर जिले के सांचोर में कार्रवाई करते हुए ट्रक नं. GJ01CZ4923 को रोक कर चैक किया।
उम्मेद अस्पताल को मिली एमआरआई सुविधा
जाँच में मिला कि ट्रक में अवैध रूप से डोडे का चूरा (Poppy Straw) की भारी मात्रा छिपाकर लाई जा रही थी। ट्रक झारखंड से चला था और खेप को बाड़मेर (राजस्थान) पहुंचना था। तलाशी के दौरान ट्रक से कुल 2413.680 किलो मादक पदार्थ Poppy Straw बरामद हुई।
बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार कीमत लगभग ₹3.61 करोड़ आंकी गई है। मौके से तस्कर को हिरासत में लिया गया। एनसीबी ने जब्त सामग्री को NDPS अधिनियम, 1985 के तहत कब्ज़े में लेकर प्रकरण दर्ज किया है।
यह कार्रवाई ऑपरेशन “प्रहार” के तहत एनसीबी की सजगता और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है। इसका उद्देश्य राजस्थान और आस-पास के क्षेत्रों में सक्रिय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करना है। फिलहाल मामले की गहन जांच जारी है। एनसीबी नेटवर्क के सप्लायर,फाइनेंसर, ट्रांसपोर्टर और बाड़मेर में खेप के संभावित रिसीवर तक पहुँचने का प्रयास कर रही है।
जनसहयोग से बने नशामुक्त राजस्थान
घनश्याम सोनी,आईआरएस,जोनल डायरेक्टर एनसीबी राजस्थान ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के विरुद्ध इस मुहिम में सक्रिय भागीदारी निभाएँ। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को मादक पदार्थों से संबंधित कोई जानकारी है तो वह इसे गोपनीय रूप से मानस पोर्टल (MANAS Portal) अथवा हेल्पलाइन नंबर 1933 पर साझा कर सकता है। सूचना देने वालों की पहचान पूर्णतः गुप्त रखी जाएगी तथा विश्वसनीय सूचना पर उचित इनाम भी दिया जाएगा।