बाइक सवार युवक के पास मिली 24.90 ग्राम एमडी ड्रग

जोधपुर,बाइक सवार युवक के पास मिली 24.90 ग्राम एमडी ड्रग।शहर की कुड़ी भगतासनी पुलिस ने शताब्दी सर्किल के पास में बाइक सवार युवक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली। युवक के पास में 24.90 ग्राम एमडी ड्रग मिली। इस पर उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें – गांजा एमडी ड्रग के साथ दो युवक गिरफ्तार

थानाधिाकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस की टीम एएसआई शिव राज, कांस्टेबल शैतानराम, लोकेेश, अशोक, नरेंद्रसिंह, राजूलाल एवं पिकेंश के साथ वे शताब्दी सर्किल पर नाकाबंदी में थे। तब एक बाइक सवार संदिज्ध युवक को रूकवा कर उसकी तलाशी ली तब उसके पास में 24.90 ग्राम एमडी ड्रग जब्त हुई। आरोपी फीटकासनी निवासी सागर राम उर्फ कसाब पुत्र पोकरराम विश्रोई को गिरफ्तार कर लिया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: