22 हजार लीटर नकली डीजल पकड़ा पांच गिरफ्तार

जमीन में टैंकर डालकर चल रहा था अवैध कारोबार, ट्रक और अन्य वाहन जब्त

जोधपुर, बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के बीच में अब फर्जी डीजल और पेट्रोल बनने लगा हैं। बायोडीजल पर पुलिस द्वारा पूर्व में कई बार कार्रवाई की जा चुकी है। मगर इसका अवैध कारोबार करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार को कमिश्नरेट की लूणी थाना पुलिस ने नकली डीजल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 22000 लीटर डीजल व पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। लूणी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि डीएसटी टीम के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने सूचना दी कि सरहद गाँव खेजड़ली कला विश्नोईयों की ढाणिया में नकली डीजल की खरीद फरोख्त हो रही है। जिस पर पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। जहां सरदारसमंद रोड पर बीरबलराम विश्नोई द्वारा अवैध रूप से पेट्रोल पम्प खोलकर नकली डीजल के टेंकर मंगवाकर जमीन में दबे टेंकर में डलवाने व डीजल पम्प मशीन से पिकअप वाहन में लगी टंकी भरते वक्त गिरोह के कारोबार में खरीद फरोख्त किया जा रहा है।

जिस पर पुलिस की टीम ने हमीर नगर फींच निवासी अमराराम पुत्र देवाराम विश्नोई, फिटकासनी निवासी सुरेश पुत्र हड़मानराम विश्नोई, खेजड़ली कला निवासी पपूराम पुत्र भभूतराम विश्नोई, खेजड़ली कला निवासी अर्जुन पुत्र भीखाराम विश्नोई व बाड़मेर निवासी टैंकर चालक भगवानसिंह पुत्र सुल्तानसिंह राजपुरोहित को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के पास से एक 12 चक्का ट्रक टेंकर, एक बोलेरो पिकअप, एक टेंकर जमीन में दबा हुआ व अवैध डीजल भरने की पम्प मशीन सहित 22000 लीटर नकली डीजल जब्त किया गया। मामले में मुख्य आरोपी बीरबलराम की गिरफ्तारी बाकी है, जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों को पकदऩे में डीएसटी प्रभारी भूपेन्द्रसिंह, एएसआई राणाराम, हैड कांस्टेबल भीखाराम, कांस्टेबल गोरखाराम, सम्पत राम, अतुल शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews