20 दिवसीय कथक शिविर का समापन शनिवार को

बाल नाट्य शिविर का भी होगा समापन

जोधपुर,राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा लम्बे समय बाद बाल नाट्य शिविर एवं कत्थक नृत्य शिविर के आयोजन प्रदेश भर में किया जा रहा है। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी भवन जोधपुर में आयोजित 20 दिवसीय कथक नृत्य प्रशिक्षण शिविर एवं बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार 10 जून की शाम 7: 30 बजे महिला पीजी महाविद्यालय में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, राज्य मंत्री कला मर्मज्ञ रमेश बोराणा उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें- नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

नाट्य शिविर के अंतर्गत युवा नाट्य निर्देशक अभिषेक मुद्गल एवं उनके सहायक प्राजल उपाध्याय ने निरंतर बच्चों में आत्म विश्वास के भाव एवं कलात्मक अभिव्यक्ति के विशिष्ट प्रभावों से अवगत कराया जिसमें खेल-खेल में नाटक,किएटिव डामा, प्रोसेस डामा से बच्चों में अभिरूचियां जागृत करने का उपक्रम बड़े ही सहज भाव से समझाया गया। टीम वर्क, सामुहिकता एवं किसी कार्य में सहज भागीदारी निभाने एवं स्वयं का योगदान देने के गुण बच्चों के कोमल मन में उत्पन्न किए। जिसका परिणाम शिविर की समाप्ति पर स्पष्ट देखा जा सकता है।

कथक नृत्य प्रशिक्षण शिविर में बाल एवं युवा प्रशिक्षणार्थियों को दुबई से आई गुरु महुआ कृष्णदेव ने गुरु प्रणाम सहित प्रारंभिक तत्कार, आंगिक संचालन,चक्कर,उठान,तोड़े आदि सिखाये। अकादमी अध्यक्ष बिनाका जेश मालू ने बताया कि जोधपुर सहित उदयपुर,बीकानेर, जयपुर एवं कोटा में भी बाल नाट्य शिविरों के आयोजन किया जा रहा है जिससे बच्चों को अभिव्यक्ति के अवसर प्रदान किए जा सके और उनमें छिपी प्रतिभा को निखारा जा सके।

दूरदृष्टिन्यूज़ एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews