नाकाबंदी में पकड़ा 20.185 किलो डोडा पोस्त दो गिरफ्तार

किसी और को करना था सप्लाई

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),नाकाबंदी में पकड़ा 20.185 किलो डोडा पोस्त दो गिरफ्तार। कमिश्ररेट की लूणी पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर 20.185 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है। इस मादक पदार्थ की कीमत करीब तीन लाख रुपए बताई गई है।थानाधिकारी डॉ.हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश,डीसीपी पश्चिम विनीत कुमार बंसल, एडीसीपी रोशन मीना व एसीपी बोरानाडा आनन्द सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में शनिवार को शुभदण्ड क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी।

इसे भी देखें – 2.2 करोड़ की ठगी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

नाकाबंदी में एक संदिग्ध कार को रोका गया,जिसमें ड्राइवर सीट पर भागीरथ तथा खलासी सीट पर गणपतलाल बैठे मिले। वाहन की तलाशी में काले रंग का प्लास्टिक कट्टा मिला,जिसमें डोडा पोस्त भरा हुआ था। पूछताछ में भागीरथ ने स्वीकार किया कि दोनों कट्टे उसने सुभाष गोदारा से खरीदे थे,जिनमें से एक उसने भागीरथ पुत्र जालाराम को सप्लाई कर दिया तथा एक कट्टा अपने वाहन में ले जा रहा था। पुलिस ने मौके से डोडा पोस्त व वाहन जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।