हार्डवेयर व्यापारी को नकली धातु थमाकर 2.90 लाख ठगे
इसी शातिर ने कुछ दिनों पहले कुड़ी में किराणा व्यापारी से पांच लाख ठगे थे
जोधपुर, शहर में एक व्यक्ति अब व्यापारियों को निशाना बनाते हुए उन्हें सोने के बदले में नकली धातु थमा कर रूपए ठग रहा है। लगातार दूसरी बार एक और व्यापारी से ठगी का प्रकरण अब सामने आया है। पूर्व में कुड़ी इलाके में किराणा व्यापारी से पांच लाख की ठगी हुई थी अब महामंदिर में हार्डवेयर कारोबारी से तीन लाख के आस पास रूपए ठग लिए गए और सोने के बदले में धातु थमा दिया। पीडि़त हार्डवेयर कारोबारी ने महामंदिर थाने में केस दर्ज करवाया है।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि बांकियाबेरा मगरापूंजला स्थित बलदेव नगर धर्मकांटा के पीछे रहने वाले पप्पूराम पुत्र मगाराम सुथार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी एक हार्डवेयर की दुकान महामंदिर में है। उसके पास बाड़मेर के दुदाराम नाम का एक शख्स आया था और खुद के पास में एक किलो सोना होना बताया। जो उसे किसी खुदाई में मिला था। मगर वह उसे बेचना बता रहा था। पहले उसने सोने की चेन की एक कड़ी दी और सुनार के पास में चेक करवाने को कहा था। जिसे चेक कराने पर वह असली मिली। इस झांसे में आने पर उसने सोने की चेन खरीद ली। बदले में उसे 2.90 लाख रूपए दिए।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि यह घटना 4 जनवरी को उसके साथ हुई थी। मगर कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक मामला कुड़ी में सामने आने पर हार्डवेयर व्यापारी ने अपना सोना जाकर चेक करवाया तो वह नकली निकला। वह पीतल जैसा धातु निकला। बता दें कि कुछ दिनों पहले कुड़ी इलाके में भी एक किराणा व्यापारी से इसी प्रकार की ठगी कर दुदाराम नाम का शख्स पांच लाख रूपए लेकर गया था। उसके साथ एक अन्य शख्स भी था। पुलिस अब हुलिया के आधार पर बदमाश की तलाश मेें लगी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews