पड़वे से 2.25 लाख चोरी

जोधपुर, शहर के निकट मथानिया स्थित साहीपुरा बींजवाडिय़ा गांव में रात को पड़वे में अज्ञात चोर घुसकर वहां से 2.25 लाख रूपए चोरी कर ले गए। पुलिस ने इस बाबत पड़वा मालिक की तरफ से मामला दर्ज किया। मथानिया पुलिस ने बताया कि साहीपुरा बींजवाडिय़ां निवासी मोहनराम पुत्र पीराराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि रात को उसके पड़वें में अज्ञात चोर घुसे और बक्से से 2.25 लाख रूपए चोरी कर ले गए। सुबह उठा तब बक्सा खुला मिला। पुलिस अब अज्ञात चोर की तलाश में लगी है। इसमें किसी जानकार का हाथ होने का अंदेशा जताया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews