मनी ट्रांसफर करने वाले कारोबारी से 2.20 लाख की लूट
- दो बाइक पर सवार चार युवकों ने मारपीट कर बैग लूटा
- अंधेरे में दिया वारदात को अंजाम
जोधपुर,शहर के निकट झालामंड स्थित हेमनगर के पास में गुजरी रात बाइक सवार चार युवकों ने मनी ट्रांसफर करने वाले कारोबारी दुकानदार से सवा दो लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। वह रात को दुकान मंगल कर अपने घर की तरफ लौट रहा था। अंधेरा होने के साथ आस पास गली में कोई सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है। ऐसे में अब युवकों की पहचान पुलिस के लिए चुनौती बनी है। लूट की घटना के संबंध में कुड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
थाने के एसआई चनणाराम ने बताया कि झालामंड स्थित महादेवनगर कृष्ण बगेची के सामने रहने वाले वीरेंद्र पुत्र अशोक कुमार प्रजापत की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमेें बताया कि वह मनी ट्रांसफर करने का काम करता है। उसकी एक दुकान झालामंड में ही है। रात को वह दुकान मंगल कर घर की तरफ अपनी बाइक से लौट रहा था। जब वह हेमनगर में पहुंचा तो गली में अंधेरा होने पर दो बाइक पर चार युवक सवार होकर मिले। इन लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की फिर उसका रुपयों से भरा बैग छीन लिया।
ये भी पढ़ें- सुरक्षित परिचालन सेफ्टी सेमिनार का आयोजन
बैग में 2.20 लाख की नगदी के साथ जरूरी दस्तावेज आदि थे। यह रकम दिनभर की दुकान के कलेक्शन के रुपए थे। एसआई चणनाराम ने बताया कि करेंसी भारतीय थी विदेशी मुद्रा नहीं थी।
घटना के बाद आस पास सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है, मगर जिस स्थान पर घटना हुई वहां रात को अंधेरा होने के साथ कोई कैमरे भी नहीं है। जिससे लुटेरों की पहचान की जा सके।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews