Doordrishti News Logo

सूने मकान से 2.16 लाख और आभूषण चोरी

  • परिवार डांगड़ी रात में गया था
  • पड़ौसी ने घर के ताले टूटने की दी जानकारी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सूने मकान से 2.16 लाख और आभूषण चोरी। शहर के झालामंड स्थित रूपनगर सिनवाडिय़ां में 16-17 जनवरी की मध्य रात एक सूने मकान में चोरी हो गई। चोरों ने अलमारी बक्सों के ताले तोडक़र वहां से 2.16 लाख की नगदी के साथ सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। पीडि़त को पड़ौसी ने 17 की सुबह ताले टूटने की जानकारी दी। परिवार के लोग एक दिन पहले ही बालेसर रिश्तेदार के निधन पर डांगड़ी रात में गए थे। कुड़ी भगतासनी थाने में इस बाबत केस दर्ज कराया गया है।

कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: बालेसर के देवनगर स्थित मोतीजी की ढाणी हाल सिनवाडिय़ां रूप नगर झालामंड में रहने वाले मांगीलाल पुत्र लाखाराम प्रजापति की तरफ से मामला दर्ज कराया गया। इसमें बताया कि उसके ससुर के निधन पर परिवार सहित 16 जनवरी की रात को डांगड़ी रात में शामिल होने गए थे। 17 जनवरी की सुबह पड़ौसी ने ताले टूटने की जानकारी दी।

कथा श्रवण में गई महिला के गले से कंठी चोरी,केस दर्ज

घर आने पर पता लगा कि चोरों ने अलमारी बक्से के ताले तोड़ कर सामान बिखेर दिया। वहां से दो लकड़ी अलमारियों से 2.16 लाख का कैस,चांदी की छह जोड़ी पायलें जिनमें चार बड़ी-दो छोटी जोड़ी, चांदी के 9-10 सिक्के,चार अंगुठियां,लोटा/कलश,सोने की लूंग जोड़ी आदि चोरी कर ले गए।
पुलिस को सूचना दिए जाने पर मौका मुआयना किया गया। जांच हैडकांस्टेबल पुरखाराम की तरफ से की जा रही है।

Related posts: