194 हिस्ट्रीशीटर व हार्डकोर अपराधियों को किया चैक
- पुलिस का अभियान
- 295 संदिग्ध वाहनों की भी चैकिंग की
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।194 हिस्ट्री शीटर व हार्ड कोर अपराधियों को किया चैक। पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार आयुक्तालय जोधपुर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों की पालना के लिए मंगलवार रात को एक विशेष अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें – नवकार धाम और मठ में चोरों ने लगाई सैंध
इसमें आदतन अपराधियों (हिस्ट्रीशीटर) व हार्डकोर अपराधियों को चैक कर उनकी वस्तु स्थिति की जानकारी ली। राजकोप ऐप पर संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान किया।
पुलिस आयुक्त के निर्देशों की पालना में समस्त वृत अधिकारियों ने अपने- अपने क्षेत्र के थानाधिकारियों एवं पुलिस बल को इस अभियान के संबंध में ब्रीफ कर टीमें बनाकर रवाना किया। अभियान के तहत लगभग 167 आदतन अपराधियों (हिस्ट्रीशीटर) व 27 हार्डकोर अपराधियों को चैक किया गया।
चैकिंग के दौरान उनके व्यवसाय, आजीविका,घर-परिवार,सदस्यों के बारे में तथा वर्तमान गतिविधियों की जानकारी एवं कार्यों के बारे में पूछताछ नोट तैयार किया गया। गैर कानूनी गतिविधियों,अवैध धंधे नहीं करने की हिदायत दी गई तथा पाबंद किया कि बीट कांस्टेबल को समय-समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए। हिस्ट्रीशीटर के गैर कानूनी या अवैध गतिविधि में सक्रिय होने की आशंका पर बीट कांस्टेबल को निरंतर निगरानी रखने हेतु पाबंद किया गया।
रात्रिकालीन गश्त में 295 वाहनों की चैकिंग
इसके अलावा रात्रिकालीन गश्त के दौरान कुल 295 संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की गई। राजकोप ऐप पर कुल 163 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान के साथ 57 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले 14 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की।
इसके अतिरिक्त दस बंपर लगे,दो बिना नंबरी,चार काला शीशा लगे, खतरनाक तरीके वाहन चलाने वाले तीन चालकों,रॉन्ग साइड वाहन चलाने वाले छह चालकों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।