आर्मी मेजर के घर से 16 तोला सोने के जेवर चोरी
- दो नौकरानियां पर जताया संदेह
- पुलिस जांच में जुटी
- घटना का पता 24 की रात को लगा
जोधपुर(डीडीन्यूज),आर्मी मेजर के घर से 16 तोला सोने के जेवर चोरी।शहर के शिकागढ़ एरिया में रहने वाले आर्मी मैजेर के घर से 16 तोला सोने के आभूषण चोरी हो गए। उन्होंने घर में काम करने वाली दो महिलाओं पर चोरी की आशंका जताते हुए एयरपोर्ट थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया है।
दुकान व दो घरों से कीमती और घरेलु सामान चोरी
एयरपोर्ट थाना पुलिस प्रकरण की तफ्तीश में जुटी है। घटना का पता 24 सितंबर की रात में लगा जब वे किसी काम के लिए कोई चीज की तलाश कर रहे थे। एयरपोर्ट थाना पुलिस के अनुसार मेजर तुषार सिंह पुत्र सुमन सिंह यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वे 2024 से आर्मी कैंट में पोस्टेड है। उनके घर पर पिछले तीन महीने से महिलाएं काम करने आती है। जिनका नाम राधा और लक्ष्मी है। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर की रात को 9 बजे अपने घर में किसी सामान की तलाश कर रहे थे। तब अचानक से उनके दिमाग में आभूषण चैक करने का विचार आया तो उन्होंने अपनी पत्नी को बोला। जब पत्नी ने घर में रखे आभूषणों की तलाश की,लेकिन तीन घंटे तक ढूंढने के बावजूद भी आभूषण नहीं मिले।
यह सामान हुआ चोरी
मेजर तुषार सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि सोने का मंगलसूत्र,कान की बाली,चार सोने के कंगन और सोने की अंगूठी थी,जो करीब 16 तोला वजन के जेवर थे। उन्होंने घरेलु नौकरानियां पर अब संदेह जताया है।