जोधपुर, कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर सोमवार से लॉकडाउन घोषित किया गया है और इसके लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन की अवहेलना करने पर ज्वॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर की टीम ने मंगलवार को नौ प्रतिष्ठानों को सीज किया। जेट दक्षिण की टीम ने कार्रवाई करते हुए 7 प्रतिष्ठानों को सीज किया है।
डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शहर में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है और मरीजों की बढ़ती संख्या सभी के लिए बड़ी चिंता का विषय है।कोरोना के संक्रमण की रोकथाम में जिला प्रशासन, नगर निगम के साथ मिलकर पुलिसप्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन जब तक आम जनता का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक इस पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं किया जा सकता है।
नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जॉइंट एनफोर्समेंट टीम उत्तर का अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। तोमर ने बताया कि उपायुक्त उत्तर शैलेंद्र सिंह और एसीपी शिव नारायण चौधरी की टीम ने कन्दोई बाजार रोड त्रिपोलिया स्थित कपड़ों की दुकान पी चांदमल डोसी, सोजती गेट नगर निगम ऑफिस के पीछे मोहम्मद हरूण मीट शॉप, लाल सागर चाणक्य नगर में चौधरी फैन्सी एण्ड जनरल स्टोर, महामन्दिर द्वितीय पोल में कनिष्क रेडिमेड एण्ड फैन्सी स्टोर, कालटेक्स पुराना बस स्टैड पर वर्मा ब्यूटी सेन्टर, मंडोर रोड स्थित सोना हॉस्पिटल के बाहर सोना टी सेन्टर, गोकुलजी की प्याऊ रोड लक्ष्मी किराणा स्टोर, भदवासिया रोड पर प्रदीप व मंडोर रोड पावटा में सफल स्टोर को सीज करने की कार्यवाही की गई।
ये भी पढ़े – हिन्दू सेवा मंडल ने संक्रमण से हुए 300 से अधिक मृतकों का करवाया दाह संस्कार
वहीं कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करने पर 4 चालान बनाकर 2 हजार की जुर्माना राशि भी वसूल की गई। इस कार्रवाई के दौरान एसीपी शिव नारायण चौधरी, उपायुक्त शैलेंद्र सिंह, अतिक्रमण प्रभारी मोहन किशन व्यास, सुरेश हंस के प्रभारी आशीष चावरिया मौजूद थे।
नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि राज्य नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ अमित यादव ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी की गई निर्धारित गाइडलाइन की अवहेलना करने पर जेट दक्षिण की टीम ने झालामंड रोड स्थित महादेव सुपरमार्केट, श्री पान भण्डार एंड जनरल स्टोर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, शिव गौरी डेयरी एवं प्रोविजन स्टोर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, सत्यम ट्रेडर्स स्टेंशनरी दल्ले खा की चक्की, श्रमिकपुरा मसूरिया स्थित लक्ष्मी किराना स्टोर, नानू किराना स्टोर, गुरो का तालाब स्थित श्रृंगार फैंसी स्टोर को सीज किया गया है। बिना मास्क ओर सोशल डिस्टेंस की पालना नही करने पर 27 चालान बनाकर 5200 रुपए जुर्माना राशि वसूल की। कारवाही के दौरान अतिरिक्त कमिश्नर राकेश गड़वाल,एसीपी सुखराम बिश्नोई, सीआई सुमेरदान चारन,अतिक्रमण प्रभारी राजेश तेजी,दीपक कन्नोजिया, दिनेश कल्ला की टीम मौजूद थी।