जोधपुर एम्स में बनेगा 150 बेड का ट्रोमा सेंटर-शेखावत

  • केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने भारत सरकार को भेजा है प्रस्ताव
  • जल्दी होगा निर्णय

जोधपुर, एम्स में जल्दी 150 बेड का नया ट्रोमा सेंटर  बनेगा। रविवार को चामू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेमी आईसीयू वार्ड के शुभारंभ पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह घोषणा की। शेखावत ने कहा कि ट्रोमा सेंटर का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा है इस पर जल्दी निर्णय होगा।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद प्रथम प्रधानमंत्री नेहरूजी ने दिल्ली में पहला एम्स बनवाया था। उसके बाद 55 साल तक कोई नया एम्स देश में नहीं बना। फिर अटलजी की सरकार के समय 6 एम्स देश में बनवाए गए, जिनमें जोधपुर भी एक है। उन्होंने कहा कि जोधपुर एम्स को बनवाने का श्रेय पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह को जाता है। उस दौरान मैं किसी कार्य से जसवंत जी से मिला था। तब उन्होंने एक पर्ची  तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री सुषमा स्वराज को भेजी थी। सुषमा जी ने कहा था, छह एम्स में से पहला जोधपुर में बनेगा।

जोधपुर एम्स में बनेगा 150 बेड का ट्रोमा सेंटर-शेखावत

शेखावत ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद प्रधानमंत्री मोदीजी ने 25 और एम्स देश में बनवाए हैं। आज दिल्ली के बाद यदि सबसे बेहतरीन कोई एम्स है तो वह जोधपुर का है। जोधपुर एम्स पूरे पश्चिमी राजस्थान को संभाल रहा है। आज कोई भी दुर्घटना या बड़ा इलाज हो, पश्चिमी राजस्थान से लोग एम्स जोधपुर या मथुरादास अस्पताल आते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं ईमानदारी से कहूं तो दोनों अस्पतालों में व्यवस्था अभी थोड़ी कमजोर है। इसलिए मैंने एम्स में 150 बेड का स्पेशल ट्रॉमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा, जो सिर्फ दुर्घटनाओं के केसों को देखेगा। बहुत जल्दी इस पर निर्णय ले लिया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews