एमडीएमएच को 15 ह्विलचेयर भेंट
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एमडीएमएच को 15 ह्विलचेयर भेंट। शहर में हीरा हार्डवेयर फर्म,पचपदरा की ओर से शुक्रवार को विकास पुत्र हीराराम के जन्मदिन पर मथुरादास माथुर चिकित्सालय को 15 व्हीलचेयर भेंट की गईं। इस अवसर पर दानकर्ताओं सुखराम,स्वरूप राम,शोभाराम एवं हीराराम देवासी द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की अस्पताल प्रशासन ने प्रशंसा एवं आभार व्यक्त किया।
ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरु
ह्विलचेयर समर्पण कार्यक्रम के दौरान मथुरादास माथुर चिकित्सालय के अधीक्षक विकास राजपुरोहित,उप अधीक्षक दीपक टाक,सीनियर रेडियोग्राफर करना राम,प्रेरणाकर्ता पुखराज छीपा सहित रवीन्द्र गुप्ता,अनिल दवे एवं सुरेश साजना सहित अन्य उपस्थित थे।
