आठ सहायक प्रोफेसर का स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में चयन

डॉ सुमन कटेवा को राज्य में प्रथम रैंक

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आठ सहायक प्रोफेसर का स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में चयन। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने डॉ सम्पूर्णानन्द आयुर्विज्ञान महाविद्यालय जोधपुर के डॉ बसन्ती डाबी,डॉ दिव्या गोयल,डॉ लक्ष्मी पुनिया,डॉ अंकिता चौधरी,डॉ स्वाति मेहता का स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में सहायक प्रोफेसर के पद पर चयन किया है। यह सभी अर्जेन्ट टेम्परेरी बेस पर अभी कार्यरत हैं।

डॉ सोबिका राणा का चिकित्सा अधिकारी से सहायक प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। जोधपुर की ही डॉ विनिता पालीवाल,डॉ सुमन कटेवा का भी सहायक प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है।

एमडीएमएच को 15 ह्विलचेयर भेंट

डॉ सुमन कटेवा ने पूरे राजस्थान में प्रथम रैंक हासिल की है डॉक्टर कटेवा ने जोधपुर मेडिकल कॉलेज से ही से सीनियर रेजिडेंसी की है। वे शिशु रोग विभाग में सह आचार्य विकास कटेवा की पत्नी हैं।