जोधपुर, कोरोना संकट काल में लॉकडाउन की वजह से मजदूर वर्ग को काम धंधा नहीं मिल रहा है। ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट की वजह से खाने-पीने का सामना जुटा पाने की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। इस संकट को दूर करने के लिए अनेक समाजसेवी और सामाजिक संगठन इनको सहायता पहुंचाने के लिए सेवा कार्य कर रहे हैं। जिसके चलते आज पाल रोड पीएफ आफिस के पास स्थित श्रीराम नगर में समाजसेवी ऊषा गर्ग, मधु भंडारी, अरुणा माथुर, अलका माथुर द्वारा 15 दिन की 40 राशन सामग्री के किट बांटे गए।

15 day dry food kit being provided to the needy

समाजसेवी ऊषा गर्ग ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के कुछ घरों में, झोपड़पट्टी में, कुड़ी, पावटा और मसूरिया में जरूरतमंदों को सामग्री दी गई। इसमें 20 पैकेट की मधु भंडारी व शांतिचंद भंडारी द्वारा तथा 20 पैकेट की ऊषा गर्ग द्वारा व्यवस्था की गई। किट में 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो शक्कर, 2 किलो दाल, चाय, हल्दी, मिर्च, धनिया, नमक, तेल आदि सामग्री शामिल है। इस सेवा कार्य में सुभाष धानका, दीप्ति जालानी और दीपक जालानी का भी सहयोग रहा।

ये भी पढ़े – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को नोटिस जारी