15 जोड़ों ने किया निकाह कुबुल
-सामूहिक विवाह संपन्न
जोधपुर,मारवाड़ शेख सैयद मुगल पठान विकास समिति के सामूहिक विवाह में 15 जोड़ों ने किया निकाह कुबूल। मारवाड़ शेख सैयद मुगल पठान विकास समिति केजिला प्रवक्ता नदीम बक्ष ने बताया कि आज समिति की ओर से उस्ताद हाजी हमीम बक्ष के नेतृत्व में सामुहिक विवाह सम्मेलन अघ्यक्ष सिकन्दर खान पठान की अघ्यक्षता मे महादेव गार्डन नागौरी गेट पर सम्पन्न हुआ, जिसमें 15 जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि रात 8 बजे से एक एक कर बारातें आई। जिनका निकाह मोलान कलाम नुरी व कारी उबेदूलाह खान ने पढ़ाई। फिजूलखर्ची को रोकने के प्रयास मे समिति का ये नौवा सामुहिक विवाह सम्मेलन था। इसमें मात्र एक रुपये में विवाह करवाया गया। इस बार भी सामुहिक विवाह सम्मेलन मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ का मुख्य उदेशय था।
किसानों होगा फायदा – 20 लाख किसानों को निःशुल्क वितरित होंगे सब्जियों के बीज
सामुहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य पशुघन बोर्ड के अध्यक्ष राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह सोलंकी,मेहमाने खास महापौर उत्तर कुंती देवड़ा,जिला अघ्यक्ष सलीम खान,नरेश जोशी, शहर विघायक मनीषा पंवार,उप महापोर करीम जॉनी, बद्री राम जाखड़,पार्षद शाबाज खान,इरफान बेली, जाफरान,छोटु उस्ताद, नदीम इकबाल,इकबाल बेंड बॉक्स,जफर खान मारवाड़, तनवीर खान पवन मेहता,आंनद पुरोहित, न्याज मोहम्मद, मोहम्मद अतीक, मोहम्मद साजिद, सुलेमान मोदी, नौशाद खान,सलीम पंवार,घमेंद्र परिहार,जकी अहमद,मोहम्मद निसार,राजु भाई अबासी,सुरेश लाहोटी, इकबाल खान, इकु भा, जमील अहमद चांद खान, दिलावर खान,एम शेख इन सभी मेहमाने खास के रूप में वर वधु को आशीर्वाद देकर नवाजा।
यह भी पढ़िए- राजनीति के अजातशत्रु थे भैरोंसिंह- शेखावत
जिला अघ्यक्ष उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, सम्मेलन अघ्यक्ष सिकंदर खान पठान,सरपरस्त नियामत पठान, कार्यकारिणी अघ्यक्ष इंसाफ अली भाईजान,अ वहीद खान,सचिव फिरोज खान,कोषाघयक्ष रमजान अली पप्पू, जिला प्रवक्ता नदीम बक्ष, मोलाना अफजल,अजीज पठान, मेहबूब भूरा भाई,अकबर जेके, साकिर हाईटेक,इमदाद अली शेरू, उस्ताद शफी,राजु ईशतियाक अली, राजु पठान,रईस मोहम्मद,चांद मोहम्मद, अ सलीम कादरी,इकबाल नुरी,शोएब खान बिलाल खान,नबी हुसैन,जफर खान,सलीम शेख, आरिफ पठान,मोहम्मद इमरान,रईस बक्ष, एजाज मोहम्मद,रईस अली,आमीन खान माजिद खान,साकिर शेख, रफिक पठान,यूसूफ खान,रफिक पठान शानू व समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य ने मिलकर सामुहिक विवाह सम्मेलन का सफल आयोजन किया। उस्ताद हाजी हमीम बक्ष ने सभी का शुक्रीया अदा किया।
सिर्फ एक बार दूरदृष्टिन्यूज़ का एप इंस्टॉल करेंगे तो हर खबर आपके मोबाइल में स्वतः ही आ जाएगी http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews