15-20 लोग घुसे सोलर कंपनी में स्टाफ पर हमला कर तोड़फोड़,केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),शहर के निकटवर्ती करवड़ स्थित खारीखुर्द गांव में रात के समय में 15-20 लोगों ने एक सोलर कंपनी प्लांट में घुसकर हमला किया। तोडफ़ोड़ कर उत्पात मचाया और स्टाफ के लोगों के साथ मारपीट की। हमले की वजह फिलहाल पता नहीं चली है।
कंपनी कर्मचारी ने इस बारे में एक व्यक्ति को नामजद कर केस दर्ज कराया है।
मूलत: जयपुर के खातीपुरा हाल खारीखुर्द गांव करवड़ में जेक्शन कंपनी सोलर प्लांट पर लगे कर्मचारी सवाई सिंह पुत्र रूगनाथ सिंह ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह कंपनी में काम करता है। 25 अगस्त की रात को मनोहर फौजी नाम का शख्स 15-20 लोगों को गाडिय़ों में भरकर लाया और सोलर प्लांट पर हमला किया।
नहरी जमीन पर कब्जे का प्रयास, बोर्ड उखाड़ कर ले गए भूमाफिया
तोडफ़ोड़ किए जाने के साथ स्टाफ से मारपीट की। जिसके कर्मचारी चोटिल हो गए। सवाई सिंह ने हमले की वजह पुलिस को आरंभिक तौर पर नहीं बताई। मगर प्रकरण में आशंका जताई जाती है कि किसी प्रतिस्पर्धा की भावना से यह हमला किया गया है। फिलहाल करवड़ पुलिस जांच कर रही है।