डेढ़ माह में अवैध बजरी खनन के 14 प्रकरण दर्ज,15 लोग गिरफ्ता
- अब तक 33 गाडिय़ां जब्त
- 2490 टन अवैध बजरी का निस्तारण
- लापरवाही पर लूणी थानाधिकारी व हैडकांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच
जोधपुर,(डीडीन्यूज)।डेढ़ माह में अवैध बजरी खनन के 14 प्रकरण दर्ज,15 लोग गिरफ्तार।कमिश्नरेट के जिला पश्चिम में अवैध बजरी के बढ़ते मामलों को लेकर पुलिस उपायुक्त सख्त नजर आ रहे हैं। गत सप्ताह लूणी थाने में दर्ज बजरी प्रकरण पर थानाधिकारी एवं हैडकांस्टेबल द्वारा लापरवाही बरते जाने को लेकर उन्हें चार्जशीट दिए जाने के साथ विभागीय जांच भी आरंभ की गई है।
इसे भी पढ़ें – नवीनतम संशोधनों से आमजन को मिलेगी राहत
जिला पश्चिम पुलिस ने डेढ़ माह में अवैध बजरी को लेकर 14 प्रकरण दर्ज किए जाने के साथ 15 लोगों को भी पकड़ा है। साथ ही 33 वाहनों को जब्त किया गया और 2490 टन बजरी का निस्तारण भी पिछले डेढ़ महिने में किया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज ने बताया कि गत सप्ताह अवैध बजरी का डंपर छीन कर ले जाने के मामले में उसके मालिक,चालक व खलासी को गिरफ्तार करने के साथ डंपर को भी जप्त किया गया है। इसके अलावा 01 जेसेबी को भी जप्त किया गया है। घटना के समय प्रयुक्त स्कॉर्पियों गाड़ी को भी बरामद किया गया है।पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राज के अनुसार एफआईआर देरी से दर्ज करने के संबंध में मामला संज्ञान में आने पर थानाधिकारी व संबंधित हैड कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है।
लूणी नदी क्षेत्र में 18 नाके लगाए गए
अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए जिला पश्चिम के लूणी नदी क्षेत्र में 18 जगहों पर नाके लगाए गए हैं और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ 24 घण्टे निगरानी रखी जा रही है। अवैध बजरी खनन करके सम्पति अर्जित करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। पूर्व के चालानशुदा या संदिग्ध व्यक्तियों को योजनाबद्ध तरीके से चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।