झंडे की रस्म के साथ हजरत हसन शहीद बाबा का 134 वां उर्स शुरू

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),झंडे की रस्म के साथ हजरत हसन शहीद बाबा का 134 वां उर्स शुरू। शहर में हज़रत हसन शहीद बाबा का 134 वां उर्स मुबारक शनिवार 3 जनवरी को झंडे की रस्म के साथ शुरू हुआ।
आठ मील दइजर रोड स्थित हसरत हसन शहीद बाबा का 134 वां तीन दिवसीय उर्स मुबारक शनिवार को शुरू हुआ।

शनिवार को उम्मेद चौक से दिन में बारह बजे रशीद मुहम्मद(चीकू)के घर से चादर लेकर जुलूस रवाना हुआ। शाम पांच बजे झंडे की रस्म व कुरानख्वानी हुई। इसके बाद लंगर का आयोजन हुआ। रात नौ बजे तकरीर हुई। इसी प्रकार रविवार को रात नौ बजे कव्वाली का कार्यक्रम होगा जिसमें रशीद हुसैन साबरी मुंबई तथा पगढ़ीबंद कव्वाल जफर आमीन साबरी जोधपुर अपना कलाम पेश करेंगे। कुल की रस्म सोमवार पांच जनवरी को शुभ पांच बजे होगी इसी के साथ उर्स संपन्न होगा।

40 हजार का फरार कुख्यात इनामी तस्कर गिरफ्तार

इस अवसर पर उपाध्यक्ष रुस्तम खां भाटी,सचिव बाबू खान अब्बासी,कोषाध्यक्ष रशीद ख़ां (चीकू),सह. कैशियर राजुदीन अत्तारी,अजीज पंवार व समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।