भीलवाड़ा से लाया गया 13.47 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद,चालक गिरफ्तार

  • रेंज पुलिस का ऑपरेशन मनुहार
  • ऐशो आराम का जीवन बिताने के लिए तस्करी
  • पिकअप जब्त

जोधपुर,भीलवाड़ा से लाया गया 13.47 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद, चालक गिरफ्तार। जोधपुर रेंज की साइक्लोनर पुलिस ने आपॅरेशन मनुहार चलाकर मादक पदार्थ तस्करी का खुलासा करते हुए 13.47 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी यह डोडा पोस्त भीलवाड़ा के गंगरार से लाना बता रहा है। आरोपी गाड़ी का चालक मात्र है मगर वह जल्दी ऐशो आराम का जीवन बिताने के लिए इस काम में लग गया।

यह भी पढ़ें – पीड़ित बालिका को देखने उम्मेद अस्पताल पहुंचे जिला कलक्टर

पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि वांछित इनामियों को पकडऩे के लिए साइक्लोनर टीम को लगाया गया। पुलिस की टीम ने अवैध मादक पदार्थ मय पिकअप वाहन के साथ अपराधी महेन्द्र पुत्र छोगाराम विश्नोई निवासी कोकुण्डा डांगियावास को दस्तयाब किया। उसने जल्दी ही शोहरत,ऐशो आराम की जिंदगी,महंगी गाडियों के शौक के चलते अपराध की दुनिया को चुन लिया।

वह अवैध मादक पदार्थ गंगरार जिला भीलवाडा के आस-पास के क्षेत्र से लाना बताया जा रहा है और पीपाड क्षेत्र के आस-पास में सप्लाई करने वाला था। साइक्लोनर टीम के एसआई कन्हैयालाल मय टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। इसमें सह प्रभारी एसआई प्रमित चौहान स्ट्राँग टीम के शेखर भी शामिल थे।

टीमों द्वारा लगातार पीछा कर रतकुडिया पीपाड में रेल्वे फाटक के पास नाकाबंदी कर पिकअप को रुकवाया गया। माफिया द्वारा स्कार्पियो में रैकी की जा रही थी। पुलिस की टीम में हैडकांस्टेबल महेंद्र,अशोक कुमार, मनीष कुमार,राकेश कुमार, झूमर राम एवं पीपाड़ थाने के निरीक्षक चुन्नी लाल भी शामिल थे।