29 करोड़ के नशीले पदार्थों की 1225 किलो खेप किया नष्ट

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) राजस्थान ने 1225 किलोग्राम नशीली पदार्थों को नष्ट किया है जिनका अनुमानित बाजार मूल्य 29 करोड़ है। यह कार्रवाई एनसीबी राजस्थान के जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी व सहायक निदेशक नितेन कुमार चौबे और डीसीपी पश्चिम राजर्षि राज वर्मा के निर्देशन में की गई।

इसे भी देखिएगा – दो आरोपी गिरफ्तार बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्राली जब्त

नशीले पदार्थों को नष्ट करने की प्रक्रिया बारली जोधपुर स्थित सीबीडब्ल्यूटीएफ (कॉमन बायोमेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसलिटी) प्लांट में की गई,जहां नशीली पदार्थों को उच्च क्षमता वाले औद्योगिक इंसीनेरेटर में जलाकर नष्ट किया गया। इस प्रक्रिया की निगरानी नशीली पदार्थों के नष्ट करने के लिए नियुक्त एक बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स द्वारा की गई,ताकि सभी कानूनी और प्रक्रियागत आवश्यकता का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

जब्त किए गए नशीली पदार्थों में से लगभग 22 किलो अफीम, जिसका मूल्य लगभग 1.08 करोड़ है,को उचित प्रसंस्करण के लिए सरकारी अफीम फैक्ट्री में जमा किया गया।