ढाई लाख का 120 ग्राम एमडीएमए पाउडर बरामद,तीन गिरफ्तार

  • इनोवा कार और पल्सर बाइक जब्त
  • मुख्य सप्लायर भी चढ़ा हत्थे

जोधपुर, कमिश्नरेट की डांगियावास पुलिस ने रशीदा गांव में गुरूवार को तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से ढाई लाख कीमत का एमडीएमए पाउडर जब्त किया है। इनमें मुख्य आरोपी भी शामिल है।
पुलिस ने इनके पास से एक इनोवा कार और बाइक को भी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। कुछ और लोग इसमें हाथ लगने की संभावना है।

ढाई लाख का 120 ग्राम एमडीएमए पाउडर बरामद,तीन गिरफ्तार

डांगियवास थानाधिकारी आईपीएस प्रशिक्षु अभिषेक शिवहरे ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि रशीदा गांव में कुछ लोग अवैध मादक के साथ आए हैं। जिन्हें तत्काल पकड़ जाए तो मादक पदार्थ की बरामदगी हो सकती है। इस पर पुलिस की टीम का गठन कर तीन लोगों को रशीदा गांव से पकड़ा था। उन्होंने बताया कि इस पर आरोपी डांगियावास निवासी पूराराम पुत्र भींयाराम जाट, फिटकासनी निवासी सागर पुत्र पोकरराम विश्रोई एवं देचु के ठाडिया निवासी बजरंग पुत्र भंवरलाल विश्रोई को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से पुलिस ने 120 ग्राम एमडीएमए पाउडर बरामद किया है। घटना में प्रयुक्त कार और बाइक को भी बरामद किया गया।

पहले भी दजै हो रखे मामले

प्रशिक्षु आईपीएस शिवहरे ने बताया कि आरोपी पूराराम के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एवं मारपीट में केस दर्ज हो रखा है। जबकि सागर के खिलाफ तीन प्रकरण एनडीपीएस एवं अन्य दर्ज हो रखे हैं। एमडी ड्रग के मुख्य सप्लायर बजरंग के खिलाफ कोई आपरािधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस की टीम मेें हैडकांस्टेबल मदनलाल,महिपाल, कांस्टैबल अजीत सिंह, महिपाल ढाका आदि शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews