जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 112 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
- रक्तदान करने वाले भाग्यशाली व्यक्ति मोहम्मद दानिश को निःशुल्क भेजा जायेगा उमरह (धार्मिक यात्रा) पर
- रक्तदान जागरूकता के लिए पिछले 17 वर्षो से की जा रही अनूठी पहल
- राॅटरी ब्लड बैंक टीम का रहा विशेष सहयोग
जोधपुर, जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित रहमतुल लिल्आलमीन ब्लड डोनेशन कैम्पैन और माई खदिज़ा हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के सहयोग से कमला नेहरू नगर स्थित माई खदीजा इन्स्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग साइन्सेज के सभागार में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 112 लोगो ने रक्तदान किया।
शिविर संयोजक एवं 70 से अधिक बार रक्तदान कर चुके फिरोज अहमद काजी ने बताया कि इस ब्लड डोनेशन कैम्प में हिन्दू,मुस्लिम युवाओं, महिलाओं एवं आमजन ने बढचढ कर हिस्सा लिया। लोगों में रक्तदान के प्रति जागृति फैलाने के मक़सद से आयोजित कैम्प के अंत में अनूठी मिशाल पेश करते हुए 17 वर्षो की तरह इस वर्ष भी सभी रक्तदाताओं के नाम की लाॅटरी निकाली गई।

सोसायटी महासचिव निसार अहमद खिलजी ने बताया कि ये लाॅटरी घासमण्डी,पतंग मार्केट,मेहताजी की पोल निवासी हैण्डीक्राफ्ट के युवा कर्मचारी मोहम्मद दानिश के नाम निकला। दानिश को ‘मक्का मदीना उमरह (धार्मिक यात्रा) का एयर टिकट निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा। इस मौके पर शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए वरिष्ठ कांग्रेसी प्रोफेसर अय्यूब खान, सोसायटी उपाध्यक्ष मोहम्मद अतीक एवं नर्सिंग प्रिन्सीपल जितेन्द्र खत्री ने दानिश को मुबारकबाद देते हुए सम्मान किया।
रक्तदान शिविर में कांग्रेस प्रतिपक्ष नेता गणपत सिंह चौहान, पार्षद शहाबुद्दीन, आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहम्मद उमर सामरिया, समाजसेवी उमर फारूक शेख, नईम शेख, कलीम खान कायमखानी, मोहम्मद अतीक सिद्दीकी, बसारत अली, सोसयटी सदस्य अब्दुल्लाह खालिद कुरैशी, मोहम्मद साबिर,अब्दुल वहीद बेलिम, अय्यूब सिलावट,आसिफ चुंदडीगर, डाॅ कुसुम अग्रवाल, मोहम्मद शफी डीसीबी, मोहम्मद इंसाफ, मुजीब अहमद काजी, अयाज अहमद, मोहम्मद सादिक फारूकी, डाॅ अब्दुल्लाह खालिद, डाॅ असद, डाॅ सलीम अहमद, मोहम्मद इकबाल चुंदडीगर, रूसतम खान, जुगनू खान, सैफूल्लाह, बरकतुल्लाह खान, सुराब खान एवं राॅटरी ब्लड बैंक टीम का विशेष सहयोग रहा। समस्त रक्तदाताओं को सम्मान स्वरूप मोमेंटो भेंट किये गये। संचालन डाॅ जीशान अली ने किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
