रोडवेज बस में महिला के हैण्डबैग से 11 लाख के आभूषण चोरी
- शातिर ने चेन खोलकर दिया वारदात को अंजाम
- पुलिस ने खंगाले फुुटेज
जोधपुर, शहर के पावटा बस स्टेण्ड पर मुंबई की एक महिला के हैण्डबैग से शातिर ने 22 तोला सोने के आभूषण पार कर लिए। जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख रूपए है। बैग में दस हजार की नगदी भी थी। वह अपनी बेटी के साथ बस में सफर कर रही थी। सूचना पर पुलिस ने बस स्टेण्ड, पुलिस कमांड कंट्रोल के कैमरों के साथ पाली सुमेरपुर तक कैमरे खंगाल डाले। घटना 2 दिसम्बर की है। पीडि़ता की तरफ से 3 दिसम्बर को रिपोर्ट दी गई। उदयमंदिर पुलिस थाने के रोडवेज बस चौकी प्रभारी लादूसिंह ने बताया कि मूलत: पाली जिले के सुमेरपुर के खियांदा हाल वसी नवीं मुंबई की रहने वाली सुशीला पत्नी घेवरचंद कटारिया की तरफ से रिपोर्ट दी गई।
इसमें बताया कि वह 30 नवंबर को जोधपुर में रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में आई थी। शहर की एक होटल इंडाना में रूकी हुई थी, साथ में बेटी भी थी। 2 दिसम्बर को वह शादी समारोह से निवृत होकर सुमेरपुर परिवार से मिलने के लिए होटल इंडाना से निकली थी। वह सीधे जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आई। मगर ट्रेन लेट होने पर वह ऑटो लेकर पावटा रोडवेज बस स्टेण्ड पर पहुंची। दोपहर में सिरोही डिपो आगार की बस में सवार हुई। उसका एक हैण्डबैग साथ में था जो उसके गले- छाती के बीच लटका रखा था। वह बस के द्वारा सुमेरपुर पहुंची तब पता लगा कि बैग में से 22 तोला सोने के जेवर जिनमें 3 सोने के हार, 3 कानों की टोप्स जोडिय़ां, 6 अंगुठियां, ब्रासलेट, चेन, 2 सोने की कड़े सहित दस हजार रूपए नदारद थे। इनकी अनुमानित कीमत 11 लाख रूपए है।
इसका पता लगने पर वह 3 दिमम्बर को फिर जोधपुर पहुंची और उदयमंदिर थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया। चौकी प्रभारी लादूसिंह ने बताया कि महिला जिस वक्त बस में बैठी थी तब से ही उसके बैग की चेन खुली थी। उसे पता था कि चेन खुली है फिर भी वह सुमेरपुर पहुंच गई। अब प्रकरण में रोडवेज स्थल के सीसीटीवी कैमरों के साथ पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर के कैमरे भी खंगाले गए। पाली सुमेरपुर तक पुलिस ने कैमरों को जांच लिया। मगर कोई संदिग्ध व्यक्ति आते जाते नजर नहीं आया। फिलहाल केस में अग्रिम पड़ताल चल रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews