11 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद दो गिरफ्तार
-नाकाबंदी में बाइक सवारों को रोका
-बालक को लिया संरक्षण में
-बाइक निकली चोरी की
जोधपुर(डीडीन्यूज),11 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद दो गिरफ्तार। शहर की डांगियावास पुलिस ने सालवाकलां गांव की सरहद में बुधवार की सांयकालीन गश्त में एक बाइक पर सवार तीन लोगों को पकड़ा। इनके पास से 11.185 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। दो युवकों को गिरफ्तार किए जाने के साथ एक बालक को संरक्षण में लिया गया।
इसे भी पढ़िए – केंद्रीय कारागार में बाथरूम के गड्ढे में मिला कीपेड फोन
आरोपियों के पास मिली बाइक भी चोरी की होना प्रतीत हुआ है। पुलिस अब अवैध डोडा पोस्त को लेकर गहन पूछताछ में जुटी है। प्रशिक्षु आईपीएस एवं थानाधिकारी आसिमा वासवानी ने बताया कि बुधवार को सांयकालीन गश्त में मुखबिरी सूचना मिली कि सालवाकलां की तरफ एक बाइक पर तीन युवक आ रहे है। जिनके पास में अवैध मादक पदार्थ हो सकता है।
पुलिस की टीम में शामिल एएसआई सोमाराम,राकेश,कांस्टेबल सुमेरसिंह,सुखदेवराम एवं देवाराम आदि ने नाकाबंदी कर बाइक पर आ रहे तीन लोगों को पकड़ा। तलाशी लिए जाने पर उनके पास से 11.185 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ।
आईपीएस वासवानी ने बताया कि पुलिस ने इसमें अब खारिया अनावास पीपाड़ निवासी लीलूराम पुत्र कानाराम भील,सालवाकलां डांगियावास निवासी बाबूलाल पुत्र राजूराम जाट को गिरफ्तार करने के साथ एक नाबालिग को संरक्षण में लिया। अग्रिम जांच की जा रही है।
अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।