लवमैरिज के 11 दिन बाद युवक ने कायलाना में कूद कर दी जान
जोधपुर,लवमैरिज के 11 दिन बाद युवक ने कायलाना में कूद कर दी जान। शहर के प्राचीन जलाशय कायलाना में शनिवार दिन में एक युवक ने कूदकर अपनी जान दे दी। उसे पानी से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई। अस्पताल लाए जाने पर उसे मृत बता दिया गया। युवक ने इसी 11 जून को लवमैरिज की थी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। रविवार को पुलिस शव की अग्रिम कार्रवाई कराएगी।
यह भी पढ़ें – टैंकर चालक की लापरवाही ने ली बाइक सवार की जानतर
राजीव गांधी नगर थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि प्रताप नगर सूंथला निवासी 25 साल के निखिल चौहान पुत्र प्रशांत चौहान ने शनिवार को कायलाना में कूद कर अपनी जान दे दी। उसे पानी से बाहर निकाला गया मगर वह बच नहीं सका। उसे अस्पताल लाए जाने पर डॉक्टर ने मृत बता दिया।थानाधिकारी ढाका ने बताया कि निखिल ने इसी 11 जून को लवमैरिज की थी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। रविवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।