जुआरियों की धरपकड़ में 11 गिरफ्तार 3.42 लाख रुपए बरामद
जोधपुर,जुआरियों की धरपकड़ में 11 गिरफ्तार 3.42 लाख रुपए बरामद। कमिश्ररेट की जिला पश्चिम पुलिस ने जुआरियों की धरपकड़ करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर 3.42 लाख रुपए जब्त किए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें – कार का शीशा फोड़ कर मोबाइल और नगदी चोरी
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह,डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार यादव के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त निशान्त भारद्वाज व सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त प्रतापनगर अनिल कुमार के सुपरविजन में अपराध शाखा प्रभारी तेजकरण पश्चिम व प्रतापनगर सदर थाना अधिकारी सतीश कुमार,प्रतापनगर थानाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में लोकल एवं स्पेशल एक्ट एक्ट के लिए विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस ने सूचना मिलने पर प्रताप नगर सदर हलका क्षेत्र में ढब्बू बस्ती से मोहम्मद वसीर पुत्र मोहम्मद सफी निवासी मन.18 जी सेक्टर फैजे आम मस्जिद,प्रताप नगर,राजा पुत्र अब्दुल करीम निवासी संजय सी कॉलोनी काली टंकी के पास प्रताप नगर, चैनाराम पुत्र छैलाराम कुमावत निवासी बेरा दीवान की प्याउ, बिलाडा,अमराराम पुत्र पेमाराम मेघवाल निवासी मेघवालों का बास वार्ड नं.3 गांव खियाला तहसील जायल जिला नागौर, रहीमुद्दीन पुत्र मोइनुद्दीन निवासी तेलियों की गली वार्ड नं. 31 नागौरी गेट, रमेश पटेल पुत्र गोबरराम पटेल निवासी गुडिय़ों का नया बेरा बिलाड़ा,तरुण पटेल पुत्र नेतराम पटेल, निवासी म.न.1645/एडीआरएम आफिस के पास जीएलओ कॉलोनी अजमेर,इरफान पुत्र मो इकबाल निवासी संजय सी कोलोनी म.न. 641 प्रतापनगर, नादिल पुत्र अब्दुल वाहिद, निवासी बाबा नाड़ी लाला लाजपतराय कॉलोनी प्रतापनगर,मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद इशाक निवासी बाबा नाड़ी शारदा फैक्ट्री के पास लाला लाजपतराय कॉलोनी प्रतापनगर और जगदीश पुत्र गंगाराम उर्फ मग्गाराम जाट निवासी सादों का बास गांव छाजोली तहसील जायल थाना बड़ी खाटू नागौर को जूआ खेलते हुए दस्तयाब कर इनके पास से 3.42 लाख रूपए जब्त किए।
पुलिस टीम में यह भी थे शामिल
पुलिस उपायुक्त पश्चिम कार्यालय के एसआई मनोज कुमार,प्रतापनगर सदर थाने के एसआई देवाराम,कुड़ी थाने की एसआई शिमला, हैड कांस्टेबल स्वरूपाराम, सोहनलाल, कांस्टेबल महिपाल,अशोक,गजेंद्र कुमार,रामेश्वरलाल,सुरेश,रामनिवास, महिला कांस्टेबल सरस्वती, हैड कांस्टेबल बजरंग,कांस्टेबल मोती लाल,रामलाल एवं लोकेश भी शामिल थे।