दिनदहाड़े आधे मिनट में एसबीआई में 11.95 लाख की लूट
- पिस्टल और चाकू दिखाकर दिया वारदात को अंजाम
- बाइक को दूसरी तरफ खड़ा किया
- किसी ने विरोध भी नहीं जताया
जोधपुर, शहर के निकटवर्ती गंगाणी गांव की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा बुधवार की सुबह दो बदमाशों ने पिस्टल और चाकू दिखाकर 12 लाख रूपए लूट कर ले गए। लुटेरे सिर्फ आधा मिनट में ही वारदात को अंजाम देकर निकले। बैंक में वक्त घटना दो तीन ग्राहक भी मौजूद थे। एक लुटेरे ने गन तानी तो दूसरा केशियर के समीप गया और काउंटर रखे रूपयों की गड्डी को एक बैग मेें भर लिया। बाद में बैंक के बाहर खड़ी एक बाइक पर बैठकर लुटेरे आराम से निकल गए। सबसे बड़ी बात थी कि लुटेरों का किसी ने भी विरोध तक नहीं किया। वे आराम से वारदात को अंजाम देकर निकले। इधर बैंक लूट की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और नाकाबंदी करवाई गई।
मगर दोपहर तक सुराग हाथ नहीं लग पाया। घटना में पुलिस अब हर पहलु पर जांच कर रही है। बैंक में मौजूद ग्राहकों के साथ ही केश्यिर से भी पड़ताल चल रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज वीडियो भी सामने आया गया। एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि करवड़ हलके में गंगाणी गांव में एसबीआई की शाखा है। आज सुबह 10.55 के आस पास दो युवक टोपी लगाए हुए और चेहरे पर नकाब पहने घुसे। इसमें एक युवक के हाथ में पिस्टल तो दूसरे के हाथ में चाकू था। एक युवक सीधा केशियर के पास में गया और दूसरा गार्ड रूम को बंद करता दिखा। बैंक में कुछ देहाती ग्राहक भी थे। युवकों ने उन्हेें खड़ा करने के साथ साइड में किया। फिर केशियर के समीप गया युवक एक बैग में 11.95 लाख रूपए भर लिए। दोनों बदमाश निश्चिंत होकर बाहर बैंंक से निकले।
किसी ने नहीं किया विरोध
एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर के अनुसार वारदात को महज आधे मिनट में अंजाम दे दिया गया। बैंक में मौजूद ग्राहक और केशियर तक विरोध करते नहीं दिखे। संभवत: हथियार देख कर डर गए होंगे।
बाइक पर आने का संदेह
पुलिस को सूचना मिलने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज जांचने के साथ नाकाबंदी करवाई गई। पुलिस को अंदेशा है कि दोनों लुटेरे किसी बाइक पर आए थे जो बैंक में एक तरफ खड़ी की थी। फुटेज में बाइक नजर नहीं आई है।
गार्ड और मैनेजर को कमरे किया बंद
करवड़ थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि वक्त घटना बैंक का गार्ड भींयाराम पानी पीने गया तब उसे बंद कर दिया गया। बैंक मैनेजर जितेंद्र गहलोत को पीक थूकने चेंबर में गया था। तब उसे भी बंद कर दिया गया।
गांव की बीच है बैंक, सामने काम कर रहे थे मजदूर
थानाधिकारी के अनुसार बैंककर्मियों ने लूट के बाद भी सायरन नहीं बजाया और ना ही चिल्लाया गया। जबकि बैंक के सामने ही एक बिल्डिंग पर आठ दस मजदूर काम कर रहे थे। शोर मचाने पर संभवत: मजदूर भी मदद को आ जाते है। आस पास के लोगों से पूछताछ में पता लगा कि लुटेरे किसी बाइक पर आए थे। हालांकि फुटेज में यह बाइक नजर नहीं आई है। बैंक मैनेजर जितेंद्र गहलोत ने इस बारे में अब करवड़ थाने में केस दर्ज कराया है। देर रात तक पुलिस लुटेरों की पहचान के साथ सुराग ढूंढने में लगी रही।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews