जोधपुर,कोरोना वायरस की पूर्ण मुक्ति के लिए शनि अमावस्या के अवसर पर शनिवार को जोधपुर के शास्त्री नगर स्थित शनि धाम परिसर में महंत पंडित हेमंत बोहरा के सानिध्य में 108 कुंडीय शनियज्ञ आयोजित किया गया।

इस यज्ञ में कोरोनावायरस को देखते हुए सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन की पालना भी पूरी तरह से की गई। शनिधाम परिवार और सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस 108 कुंडीय यज्ञ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सोसायटी अध्यक्ष विमला गट्टानी ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण देश और दुनिया में जिस तरह के हालात बने हैं उससे कोई भी अछूता नहीं है।

108-kundiy-sanyagna-performed-on-shani-avamasya

भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार यज्ञ का अपना महत्व रहा है और शनिवार को शनि अमावस्या के अवसर पर शनि धाम परिसर में 108 कुंडीय शनि महायज्ञ का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रकाश टाटिया, राजस्थान के लोकायुक्त जस्टिस पीके लोहरा, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल एवं राष्ट्रीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास एवं सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष लेखराज अवस्थी ने यज्ञ में आहुतियां दी।

इस दौरान कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार की गाइड लाइन की पूरी तरह से पालना की गई,सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ साथ सभी मास्क लगाकर यज्ञ में बैठे और कोरोना वायरस को देखते हुए सेनेटाइजर व मास्क की भी व्यापक व्यवस्था गई।