शिविर में 101 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

जोधपुर,श्रीवील्होजी मन्दिर रामड़ा वास एवं लाल बून्द जीवनदाता सेवासमिति के संयुक्त तत्वावधान में श्रीवील्होजी महराज मन्दिर के मेले में महन्त गोपाल दास के सानिध्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रामड़ावास सरपंच प्रीतिनिधि अशोक साऊ ने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 101 युवाओं सहित युवतियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

समिति प्रदेश संयोजक एवं कृष्णा डेन्टल हॉस्पीटल पाल रोड जोधपुर के डायरेक्टर डॉ राजेश बिश्नोई ने बताया कि उनके द्वारा रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक कर ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करना है,ताकि जरुरतमंदों को आसानी से समय पर रक्त मुहैया हो सके। सरपंच कौशल्या बिश्नोई ने बताया कि शिविर में रक्तदान करने वाले प्रत्येक रक्तदाताओं व कार्यकताओं को स्मृतिचिह्न एवं बैग देकर सम्मानित किया गया।

शिविर में रक्त संग्रहण का कार्य पारस ब्लड बैंक जोधपुर द्वारा किया गया।इस अवसर पर पाली के पूर्व सासंद बद्रीराम जाखड़, पूर्व विधायक लूणी मलखान सिंह विश्नोई,उप जिला प्रमुख विक्रम सिंह विश्नोई,रामरख गोदारा,पूनमचन्द मान्जु मरूधर ज्वैलर्स,मास्टर हनुमान साऊ, पीपाड़ प्रधान सोनिया चौधरी,महीराम साहू , वीपी सिंह साहू, पूर्व सरपंच हापूराम, पूर्व सरपंच राधा साहू और भामाशाह ने हाई मास्क लाइट की घोषणा की मास्टर लादूराम धायल, फरसा राम साऊ सहित बडी संख्या लोग मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews