जिले में प्रशासन गांवो के संग अभियान के आज 10 शिविर आयोजित होंगे

नगर निगम उतर व दक्षिण के वार्डो में भी आज शिविर लगेंगे

जोधपुर, जिले में 16 नवम्बर को 10 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रशासन गांवो के संग अभियान के अंतर्गत शिविर आयेजित होंगे। जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के अंतर्गत 16 नवम्बर को जोधपुर जिले की पंचायत समिति मंडोर के ग्राम रूडकली, धवा के ग्राम मेलवा, भोपालगढ के ग्राम गजसिंहपुरा, बावड़ी के ग्राम खेड़ापा, बाप के ग्राम अखाधन्ना, घंटियाली के ग्राम भोजासर, शेरगढ के ग्राम पुंगलिया, बालेसर के ग्राम बालेसर सत्ता, लोहावट के ग्राम भियाडिया व भीकमकोर में शिविर आयोजित होंगे।

नगर निगम में इन वार्डो में आज होंगे शिविर 

नगर निगम दक्षिण के आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित ने बताया कि मंगलवार 16 नवम्बर को नगर निगम दक्षिण के वार्ड संख्या 58,63,64,65,67, 71,72,73 के शिविर गणेश मंदिर जेडीए पार्क तथा नगर निगम उतर के आयुक्त राजेन्द्र कविया ने बताया कि उतर के वार्ड संख्या 10,11,12,16, के शिविर गरबा पार्क सामुदायिक भवन प्रतापनगर तथा वार्ड संख्या 40,41,49,50,51,52,53 के शिविर वैदिक कन्या स्कूल बागड़ चौक तथा वार्ड संख्या 13, 15 के शिविर प्रातप नगर सी सेक्टर में आयोजित होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews