तलाशी में मिला 1.20 किलो अफीम का दूध
पाली की तरफ से बाइक लेकर आया,भागने लगा था
जोधपुर,शहर के विवेक विहार पुलिस ने जोधपुर पाली रोड केंद्रांचल के पास में नाकाबंदी की। नाकाबंदी में पाली की तरफ से आ रही बाइक को रुकने का इशारा किए जाने पर युवक गाड़ी को धीरे कर भगाने लगा। तब उसे पकड़ा गया और संदिग्ध वस्तु को छिपाने के लगा। तब तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक किलो बीस ग्राम अफीम का दूध मिला। इस पर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें- विद्या की देवी मां सरस्वती का आराध्य पर्व बसंत पंचमी मनाई
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि पुलिस की तरफ से जोधपुर पाली रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की गई। तब पाली की तरफ से एक बाइक पर सवार युवक बिना हेलमेट आते दिखाई देने पर उसे इशारा कर रुकवाने का प्रयास किया गया। मगर वह गाड़ी को धीरे कर बाद में मोडक़र जाने लगा। इस पर बाद में उसे पकड़ा गया। हेलमेट नहीं होने की वजह के साथ वह अपने पहने काले रंग के जैकेट में शर्ट के दायीं तरफ सेंदिग्ध वस्तु को छिपाने की कोशिश करने लगा। इस पर तलाशी लिए जाने पर युवक के पास में एक किलो बीस ग्राम अफीम मिली। इस पर पुलिस ने बिलाड़ा के तिलवासनी निवासी आसुराम पुत्र रामसुख्स विश्रोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews