पांच महिने से फरार 0044 गैग का गुर्गा गिरफ्तार

  • कार सहित पकड़ा
  • कई प्रकरण है दर्ज
  • भोजासर थाने का है वांटेड
  • चल रहा था फरार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पांच महिने से फरार 0044 गैग का गुर्गा गिरफ्तार।
जोधपुर कमिश्नरेट की प्रतापनगर पुलिस ने पांच माह से फरार 0044 गैग के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। उसके पास से कार जब्त की गई है। उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है। वह पुलिस थाना भोजासर के एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पिछले पांच माह से फरार चल रहा था।

थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्राथमिकता संगठित अपराध के प्रहार के क्रम में थाना हल्का में अपराधियों की धरपकड़ की जा रही थी तभी एक कार आई 20 कार में युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया। तब उस युवक को कार सहित दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सका। इस पर टीम सदस्यों द्वारा संदिग्ध युवक का फोटो खीचकर राजकॉप ऐप में डाल सर्च किया गया तो उक्त युवक का नाम पश्चिमी ढाणी जाटा बास पुलिस थाना लोहावट निवासी हनुमानराम पुत्र गेनाराम जाट होना ज्ञात हुआ। उसके विरूद्व पूर्व में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व हत्या प्रयास जैसे गंभीर प्रकरण दर्ज है।

25 बीघा में फैली कपड़ा फैक्ट्रियां ध्वस्त,मशीने उखाड़ी

पांच माह से था फरार, 0044 गैंग सदस्य निकला 
वान्टेड हनुमानराम के बारे में जोधपुर रेन्ज व अन्य पुलिस थाना से जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि हनुमान राम पुलिस थाना भोजासर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के तहत पिछले पांच माह से फरार चल रहा था। जिसके सम्बंध पुलिस थाना भोजासर को सूचित किया गया। वान्टेड हनुमानराम सोशल मीडिया पर 0044 गैंग का सक्रिय सदस्य है। हनुमानराम को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया है। हनुमान राम के विरूद्ध पूर्व में फलोदी,नागौर,जोधपुर व अन्य थानो में करीब आधा दर्जन से अधिक आर्म्स एक्ट,एनडीपीएस एक्ट व हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।