जोधपुर, शहर के घोड़ों का चौक स्थित महालक्ष्मी ज्वैलर्स में अज्ञात लोगों ने तोडफ़ोड़ करते हुए 80 ग्राम से ज्यादा सोना चोरी कर ले गए। बदमाश प्रवृति के लोग आस-पास रहने वाले बताए जाते हैं। पुलिस ने घटना के बाद मौका मुआयना किया और बदमाशों की तलाश आरंभ की है। घटना में फिलहाल किसी को
नामजद नहीं किया गया है। इसमें कोई विवाद होने का संदेह भी जताया जाता है। सूरसागर के एसबीआई शाखा भूरटिया निवासी अजय सोनी पुत्र मदनलाल सोनी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी घोड़ों का चौक में श्रीमहालक्ष्मी ज्वैलर्स नाम से दुकान है। रविवार की दोपहर पौने तीन बजे के आस पास काफी युवक हथियारों से लैस होकर दुकान में घुसे और तोड़ फोड़ कर उत्पात मचाने लगे। दुकान के शोकेसों को तोड़ दिया गया और सारा सामान बिखेर दिया गया। इतना ही नहीं रसोई में प्रवेश कर वहां भी सारा सामान उलटपुलट कर दिया। जाते वक्त बदमाश दुकान के शोकेस में रखा 80 ग्राम सोना भी ले गए। सदर बाजार पुलिस ने अजय सोनी की रिपोर्ट पर तफ्तीश आरंभ की है। आरंभिक पड़ताल में बताया गया कि इनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। फिलहाल तफ्तीश की जा रही है।