सात किलो अवैध डोडा पोस्त और शराब बरामद
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सात किलो अवैध डोडा पोस्त और शराब बरामद। शहर की बनाड़ पुलिस ने सात किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।
बनाड़ थानाधिकारी लेखराज सियाग ने जाजीवाल विश्नोईयान गांव में अवैध रूप से डोडा पोस्त बेचने के आरोप में श्यामलाल पुत्र जुगताराम विश्नोई को गिरफ्तार कर बेचने को रखा 7 किलो 167 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया। दूसरी तरफ माता का थान थाने के हैड कांस्टेबल चेनाराम ने एक रेस्टोरेंट के पीछे अवैध रूप से शराब बेच रहे राजेश कुमार माली को गिरफ्तार कर देशी शराब के 48 पव्वे जब्त किए।
नागौरी गेट थाने के एएसआई मुकनाराम ने सरगरा कॉलोनी में अवैध शराब के साथ मुकेश पुत्र जगदीश को गिरफ्तार कर 21 पव्वे देशी शराब के जब्त किए।
