वीडियो वायरल की धमकी देकर 20 लाख की डिमाण्ड
परिचित से मिलने गए आर्मी से सेवानिवृत वृद्ध का बनाया आपत्ति जनक वीडियो
जोधपुर(डीडीन्यूज),वीडियो वायरल की धमकी देकर 20 लाख की डिमाण्ड। आर्मी से सेवानिवृत एक वृद्ध को शातिरों द्वारा आपत्तिजनक वीडियो को सार्वजनिक किए जाने की धमकी देकर 20 लाख की डिमाण्ड रखी गई है। पीडि़त ने इस बारे में राजीव गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। घटना 16 सितंबर की है। वे अपने किसी परिचित से मिलने गए थे। तब यह वीडियो बनाया गया।
दर्ज रिपोर्ट में आर्मी से सेवानिवृत वृद्ध की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे कुछ दिन पहले अपने किसी परिचित की सडक़ दुर्घटना में घायल होने पर कुशलक्षेम पूछने पाल गए थे। वक्त 16 सितंबर थी। जब वे वहां पहुंचे तब परिचित नहीं मिला था। उसकी पत्नी थी। वे कुछ देर तक बैठे रहे,मगर बाद में किसी महिला द्वारा उनसे जबरन आलिंगन किया गया और किसी के द्वारा वीडियो बना दिया गया। इस वीडियो को बाद में उन्हें भेज दिया गया।
आईआईटी छात्रा को ऑन लाइन शू ऑर्डर करना पड़ा भारी शातिर ने खाते से निकाले 1.26 लाख
अब शातिर वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर 20 लाख की डिमाण्ड कर रहे हैं। पीडि़त आर्मी से सेवानिवृत राजीव गांधी नगर थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। एएसआई रघुनाथराम इसकी जांच कर रहे हैं।