वाइन शॉप के पीछे के गेट का ताला तोड़कर घुसे 8 लाख कैश चोरी

  • सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो नकबजन
  • बाइक पर आए
  • दो दिन का कैश ले गए

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। वाइन शॉप के पीछे के गेट का ताला तोड़कर घुसे 8 लाख कैश चोरी। शहर के माता का थान स्थित नृसिंह प्याउ के पास एक वाइन शॉप में रात को चोरों ने सैंध लगाकर वहां से 8 लाख से ज्यादा का केश गल्ले से चोरी कर ले गए। सुबह जाग होने पर चोरी का पता लगा।

इसे भी पढ़ें – 30 दिन में 7.95 लाख पीड़ितों को रिफण्ड

सूचना पर माता का थान पुलिस ने मौका निरीक्षण किया। नकबजन बाइक पर आए और वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज देखे गए है। मामले को लेकर माता का थान पुलिस थाने में सैल्स प्रतिनिधि की तरफ से रिपोर्ट दी गई है।
थानाधिकारी भंवरसिंह जाखड़ ने बताया कि सुबह थाना हलके में नृसिंह प्याउ के पास आई जगदंबा वाइन्स में चोरी का पता लगा। इस पर पुलिस वहां पहुंची।

प्रथम दृष्टया पता लगा कि चोर बाइक पर सवार होकर आए। जो पीछे के गेट का ताला तोडक़र अंदर घुसे। पीछे की तरफ ही स्टाफ भी सो रहा था,मगर उन्हें पता नहीं चला। चोर वाइन शॉप के गल्ले में रखा दो दिन का केश चोरी कर ले गए। हालांकि कितना कैश गया है,इस बारे में स्पष्ट नहीं बताया गया है।

सूत्रों के अनुसार गल्ले में आठ लाख से ज्यादा का कैश था जो दो दिन का था।थानाधिकारी जाखड़ ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है।सीसीटीवी फुटेज में देखे गए चेहरों की पहचान कर तलाश की जा रही है।