महिला सवारी टैक्सी में लाखों के आभूषणों से भरा हैंड बैग भूली
जोधपुर,महिला सवारी टैक्सी में लाखों के आभूषणों से भरा हैंड बैग भूली। शहर के अभय कमांड सेंटर और पुलिस की मदद से सोने-चांदी के आभूषणों से भरा टैक्सी में छूटा हुआ बैग महिला को सुरक्षित लौटाया।
इसे भी पढ़िएगा – मुख्य आरोपी पकड़ से दूर आरोपी की पत्नी आबिदा ने कहा मैं मेरी बच्ची बेकसूर
महिला के हैंड बैग में 20 तोला सोने-चांदी के आभूषण थे। जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपए है। महिला जब मामला लेकर पुलिस के पास पहुंची। तब पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज से गाड़ी के नंबर निकालने से लगाकर घर ढूंढने में मशक्कत की।
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देश पर जोधपुर महानगर की चाक चौबंद व्यवस्था के लिए अभय कमांड सीसीटीवी की मदद से शहर की गतिविधियों पर नजर रख रही है।
रविवार को बासनी स्थित सरस्वती नगर निवासी मदन कंवर पत्नी जसवंत सिंह दोपहर करीब 12.45 बजे बस से भदवासिया पेट्रोल पंप के पास उतरी। वहां से अपने बच्चों के साथ पैसेंजर टैक्सी में बैठकर सरस्वती नगर के लिए रवाना हुई।
घर पहुंचने के बाद मदन कंवर को पता चला कि उनका हैंड बैग टैक्सी में ही रह गया। जिसमें करीब 20 तोला सोने-चांदी के आभूषण थे। जिसमें हाथ के कंगन,शीश फूल, रखड़ी, हाथ फूल,अंगूठी 2, गले के 2 हार, जो करीब 20 तोला सोना तथा चांदी के कड़े थे।
पैसेंजर टैक्सी चालक महिला को सरस्वती नगर स्थित घर छोड़ने के बाद वहां से निकल गया। घबराई हुई महिला अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंची। जहां पर सेंटर प्रभारी एसआई राजेंद्र सिंह को पूरी घटना की जानकारी दी।
संबंधित रूट के सारे सीसीटीवी कैमरों को बारिकी से देखा:-
वीडियो सर्विलेंस रूम में कार्यरत हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित रूट में लगे सारे सीसीटीवी कैमरे बारीकी से चेक किए। टैक्सी के नंबर मिलने पर चालक से संपर्क करने का प्रयास किया,लेकिन मोबाइल बंद आ रहा था।
तब टैक्सी के आरसी नंबर के एड्रेस के आधार पर नागौरी गेट चेतक इंचार्ज हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह, कांस्टेबल गणपत लाल को टैक्सी चालक के घर का एड्रेस बताकर उसे ढूंढने के लिए कहा। चेतक इंचार्ज कुछ ही घंटों में टैक्सी चालक के घर का पता ढूंढकर उसके यहां पहुंच गई।
इसके बाद चालक ने हैंड बैग उसके पास होने की बात बताई। तब पुलिस चालक को लेकर अभय कमांड पहुंची। जहां पुलिस ने महिला को सोने-चांदी के आभूषणों से भरा हैंड बैग लौटाया।