डेजर्ट वाॅरियर्स व डेगर वाॅरियर्स समान गोल कर संयुक्त विजेता बने
- इण्डियन एयरफोर्स लोंगेवाला पोलो कप प्रदर्शन मैच
- भारतीय वायुसेना के पैराट्रूपर्स पोलो ग्राउंड पर स्काई डाईविंग कर मैदान में उतरे
- पोलो मैदान से करतब दिखाते गुजरे सुखोई एमके-30 फाइटर जेट ने बटोरी दर्शकों की तालियां
- आज पोलो सीजन 2021 के अन्तिम दिन खेला जायेगा महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप का फाइनल
जोधपुर, जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, पाबूपुरा में चल रहे 22वें जोधपुर पोलो सीजन 2021 में बुधवार 29 दिसम्बर को इण्डियन एयरफोर्स लोंगेवाला पोलो कप का प्रदर्शन मैच डेजर्ट वाॅरियर्स व डेगर वाॅरियर्स के बीच दोपहर 3 बजे खेला गया। दोनों ही टीमों की ओर से पांच-पांच गोल करने पर संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
मैच से पूर्व भारतीय वायुसेना के पैराट्रूपर्स स्काई डाइविंग कर मैदान में उतरे। मैच के दौरान मुख्य अतिथि एयर मार्शल विक्रमसिंह विशिष्ट सेवा मेडल एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ साउथ-वेस्टर्न एयर कमांड,एयर कमोडोर प्रज्ज्वलसिंह वायुसेना मेडल एयर ऑफिसर कमांडिग वायुसेना स्टेशन जोधपुर तथा जोधपुर पोलो के मुख्य संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह मैदान में उपस्थित थे। एयर मार्शल विक्रमसिंह ने गेंद फेंककर खेल शुरु करवाया व मैच समाप्ति के पश्चात पूर्व नरेश गजसिंह के साथ विजेता खिलाड़ियों को कप व ट्राॅफियां प्रदान की व पैराट्रूपर्स को मोमेंटों प्रदान किए।
जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट,जोधपुर के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि डेजर्ट वाॅरियर्स की ओर से अर्जेन्टीना के पांच हैण्डीकेप के खिलाड़ी जरार्डो मजिनी ने पहले व दूसरे चक्कर में एक-एक गोल व चौथे चक्कर में दो गोल, 2 हैण्डीकेप के खिलाड़ी धनंजय चौधरी ने चौथे चक्कर में एक गोल किया। मुकाबले में डेगर वाॅरियर्स की ओर से तीन हैण्डीकेप के खिलाड़ी कर्नल रवि राठौड़ वीएसएस (सेनि) ने पहले, दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल, सैय्यद हूर अली ने पहले चक्कर में एक गोल व तीन हैण्डीकेप के खिलाड़ी सैय्यद बशीर अली ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया। मैच के अम्पायर उदय कलान व सिमरन सिंह शेरगिल थे जबकि रैफरी नरपत सिंह राजपुरोहित वीएसएम पुनायता व मैच की कांमेन्ट्री सिद्धार्थ सिंह रोहिट ने की।
भारतीय वायुसेना के पैराट्रूपर्स हेलीकाॅप्टर से मैदान में उतरे
मैच से पूर्व भारतीय वायुसेना के पैराट्रूपर्स ‘आकाश गंगा‘ के हेलीकाॅप्टर से मैदान में उतरे। इस दल का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर मनोज गोस्वामी कर रहे थे। गोस्वामी के साथ स्क्वाड्रन लीडर गीत त्यागी, एमडब्ल्यूओ कृष्णा,डब्ल्यूओ आरके मिश्रा, डब्ल्यूओ एसएन मण्डल, डब्ल्यूओ विशाल वर्मा, डब्ल्यूओ अंसारी,जेडब्ल्यूओ आरके तिवारी, जेडब्ल्यूओ संदीप चौधरी, सार्जेंट सुनील, सांर्जेट सुमित व सांर्जेंट जगदीश शरण हेलिकाॅप्टर से पैराशूट के जरिए पोलो मैदान में उतरे। मैच समाप्ति के पश्चात भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट सुखोई एमके-30 ने मैदान के ऊपर से निकलते हुए बेहतरीन करतब दिखाकर मैदान में उपस्थित दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस दौरान भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर बाब्यावर्धन ने एंकर की भूमिका निभाई।
पूर्व नरेश गजसिंह व एयर मार्शल विक्रमसिंह ने किया जोधपुर पोलो मैगजीन का किया विमोचन
महाराजा गजसिंह व एयर मार्शल विक्रमसिंह ने मैच समाप्ति के पश्चात अंकुर मिश्रा द्वारा सम्पादित जोधपुर पोलो पर आधारित वार्षिक जोधपुर पोलो मैगजीन का विमोचन किया। मैगजीन के विमोचन की एंकरिंग एंजलीन चौहान ने किया।
बरसात के कारण रद्द हुए मैच के कारण पेनेल्टी शूट आउट खेला गया
मंगलवार को बरसात के कारण जोधपुर व अचीवर्स डीबी रियल्टी टीमों के बीच मैच रद्द हो जाने के कारण फाइनल के लिए दोनों टीमों के दो-दो खिलाड़ियों के मध्य पेनेल्टी शूट आउट करवाया गया। प्रत्येक खिलाड़ी को पांच-पांच पेनेल्टी स्ट्रोक दिए गये। जोधपुर टीम की ओर से सैय्यद हूर अली ने तीन व कर्नल रवि राठौड़ ने एक स्ट्रोक मारा रियल्टी टीम की ओर से जरार्डो मजिनी व सैय्यद बशीर अली ने एक-एक पेनेल्टी स्ट्रोक मारा।
गुरुवार को अन्तिम दिन खेला जाएगा महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप का फाइनल
गुरुवार को जोधपुर पोलो सीजन 2021 के अन्तिम दिन महाराजा आॅफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (10 गोल) टूर्नामेंट का फाइनल जोधपुर व रजनीगंधा अचीवर्स टीमों के बीच दोपहर 3 बजे खेला जायेगा। इस फाइनल के साथ ही जोधपुर पोलो सीजन 2021 का समापन भी हो जायेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की।एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews