Doordrishti News Logo

ठेकेदार की लापरवाही से बिजली का खंभा श्रमिक पर गिरा,केस दर्ज

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),ठेकेदार की लापरवाही से बिजली का खंभा श्रमिक पर गिरा,केस दर्ज। शहर के निकट मथानिया स्थित जटिया बास में विद्युत पोल लगाते अचानक से एक मजदूर पर गिर गया। इससे मजदूर घायल हो गया,उसका अस्पताल में उपचार जारी है। घटना को लेकर बिजली ठेकेदार और विद्युत कर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

मथानिया पुलिस ने बताया कि भोपालगढ़ के सोपड़ा निवासी रामप्रसाद पुत्र रूपाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि बिजली विभाग में लगे ठेकेदार और कर्मचारी जटिया बस्ती में विद्युत पोल लगा रहे थे। तब इनकी लापरवाही से सड़क़ कार्य में लगे एक श्रमिक पर यह पोल गिर गया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घायल श्रमिक को मथानिया सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मथानिया पुलिस घटना को लेकर जांच में जुटी है।