Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के शरद टाक ने अन्तर्राष्ट्रीय सीनियर टेनिस खिताब जीता। करनाल में आयोजित विश्व रैंकिंग सीनियर टेनिस टूर्नामेंट में प्रथम वरीयता प्राप्त शरद टाक ने दिल्ली के पवन जैन के साथ मिलकर 55 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग का युगल खिताब जीता। शरद टाक-पवन जैन की जोड़ी ने फाइनल में द्वितीय वरीयता प्राप्त जोड़ी चन्द्रभूषण प्रसाद व संजय कुमार की जोड़ी को 6-4, 6-4 से हराकर खिताब हासिल किया। उल्लेखनीय है कि शरद टाक वर्तमान में जिला खेल अधिकारी हैं। वे राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् में मुख्य टेनिस प्रशिक्षक भी रहे हैं। उन्होंने देश विदेश में अब तक 11 अन्तर्राष्ट्रीय सीनियर टेनिस खिताब जीते हैं।शरद टाक 2018 में जर्मनी में एवं 2019 में पुर्तगाल में आयोजित विश्व सीनियर टीम टेनिस प्रतियोगिता में 55 वर्ष से ऊपर की 4 सदस्यीय टीम में शामिल थे।