जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन
जोधपुर,जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन।युवा कार्यक्रम विभाग भारत सरकार के माई भारत,नेहरू युवा केंद्र एवं शिक्षा विभाग द्वारा जिला प्रशासन एवं राजस्थान युवा बोर्ड के सानिध्य में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किसान कन्या मंडोर में रविवार को नरेंद्र कच्छवाहा,अध्यक्ष,सुमेर शिक्षण संस्थान के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
इस खबर को अवश्य पढ़िए और अपनी प्रतिक्रिया भी दीजिए – एयर एम्बुलेंस के जरिए जोधपुर एम्स पहुंचे अंग
कच्छवाहा ने कहा कि मोबाइल के युग में इस प्रकार की गतिविधियां सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि युवा अपने लक्ष्य निर्धारित कर लगन से उसकी सिद्धि में लगें।उन्होंने जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली की तरफ से युवाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।
ओमसिंह राजपुरोहित,जिला शिक्षा अधिकारी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन कर युवाओं को लुप्त हो रही कला के संरक्षण करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम प्रतिवेदन प्रकाश भाटी,प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई, जिसने सभी का मन मोह लिया।
एकल नृत्य में केरु की पिंकी,समूह नृत्य में लूणी का सपना दल,एकल लोक गीत में बावड़ी की पूजा,समूह गान में लूणी का नरपत दल,कहानी लेखन में ओसियां की देवी,कविता लेखन में ओसियां की कौशल्या, चित्रकला में बिलाड़ा के सुनील पंवार,भाषण प्रतियोगिता में धवा के दिनेश प्रथम रहे। कार्यक्रम के अंत में सहायक निदेशक संजय परिहार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह,प्राचार्य किसान कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय रेणु शर्मा,पूर्णिमा,प्राचार्य नागौरी गेट, प्राचार्य कार्तिकेय खत्री,हरविंदर सिंह सहित शिक्षा विभाग का स्टाफ एवं युवा मौजूद थे। मंच संचालन बालसमंद प्राचार्य रतन सिंह ने किया।