Doordrishti News Logo

जोधपुर,बाबा रामदेव संस्थान व डू लिटिल वेलफेयर सोसाइटी की साझा मेजबानी में रविवार को कदमकंडी व चौखा क्षेत्र में जाकर गौ माता व वानरों को भोजन करवाया गया।

संस्थान के करण सिंह राठौड़ ने बताया कि टीम डू लिटिल के टीन एजर्स बच्चों ने उन्हें वानर सेवा व गौ सेवा के लिए आग्रह किया था तथा उनके आग्रह पर वे इन बच्चों को लेकर पहले चौखा गए। वहां स्थित सुंदर बालाजी के मंदिर के आस पास सैंकड़ों वानरों को फल व मूंगफली खिलाई।

गायों वानरों भोजन करवाया

यहां से टीम कदमकंडी पहुंची वहां मौजूद गायों को घास व फल खिलाए गए। इस अवसर पर काव्य पुरोहित, ज्योत्सना शर्मा, अनन्या श्रीवास्तव, विशालाक्ष कंसारा, धर्मेश गहलोत, राहुल सोनी व आस्था राठी भी मौजूद थे। टीम डू लिटिल की ओर से करण सिंह राठौड़ का आभार जताया गया।

>>> रिटायर्ड फौजी को लूटा, दो बदमाश गिरफ्तार